चंपावत-टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग मंगलवार को सुचारु रहा, लेकिन चंपावत जिले की 13 ग्रामीण सड़कें अब भी आवाजाही के लिए नहीं खोली जा सकीं हैं। इन सड़कों के बंद रहने से 35 गांवों के तीन हजार लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। हालांकि इन गांवों में अभी खाद्यान्न की दिक्कत नहीं है, लेकिन यहां के लोग टीकाकरण के लिए अपने केंद्रों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।