देश में 5G सर्विसेज की बहु-प्रतीक्षित शुरुआत से अगले दो साल में टेलीकॉम सेक्टर में बंपर भर्तियां होने की उम्मीद है। TeamLease के एक सीनियर ऑफिशियल के मुताबिक इस सर्विस की शुरुआत से टेलीकॉम सेक्टर में बड़े पैमाने पर कॉन्ट्रैक्चुल नौकरियां आने वाली हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में 5G की वजह से इस सेक्टर में सबसे ज्यादा भर्तियां होंगी। दूरसंचार विभाग (DoT) इस महीने की शुरुआत में पहले ही 5G ट्रायल की प्रक्रिया शुरू कर चुका है। इसके तहत विभाग ने ट्रायल के लिए टेलीकॉम कंपनियों Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea की अर्जियों को स्वीकार कर लिया था।