Read in App


• Thu, 29 Apr 2021 4:15 pm IST


माता अनसूया से की करोना से मुक्ति दिलाने की कामना


चमोली-विभिन्न गांवों का भ्रमण करने के बाद संतानदायिनी माता अनसूया की डोली नेे अपने मूल स्थान मंडल घाटी में प्रवेश किया। बुधवार को सिरोली गांव में माता अनसूया का भक्तों और ध्याणियों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। भक्तों ने माता अनसूया से देश को कोरोना महामारी से निजात दिलाने की कामनाएं की।
पिछले दो सालों से माता अनसूया की डोली दिवारा भ्रमण पर है। मंडल घाटी के साथ ही चमोली जिले की आराध्य देवी माता अनसूया भक्तों की कुशलक्षेम पूछने के लिए गांव-गांव भ्रमण पर निकली थीं। इस दौरान माता अनसूया ने केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के साथ ही हरिद्वार में महाकुंभ में स्नान भी किया। अब माता के मंदिर मेें महायज्ञ की तैयारी चल रही है। माता अनसूया के कुल पुरोहित आचार्य पंडित डा. प्रदीप सेमवाल ने बताया कि मंडल गांव में माता अनसूया का भव्य मंदिर बनाया गया है और 12 मई से मंदिर में महायज्ञ का आयोजन होगा। महायज्ञ संपन्न होने के बाद माता अनसूया अपने मंदिर में प्रवेश करेंगी। उन्होंने बताया कि कोरोना के प्रकोप बढ़ने से महायज्ञ को सूक्ष्म रूप देने पर विचार किया जा रहा है।