हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में इन दोनों हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. हाथी जहां ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं तो वहीं हाथियों से लोगों को भी खतरा बना हुआ है. पिछले एक सप्ताह से आधा दर्जन से अधिक जंगली हाथियों का झुंड ने हल्दूचौड़ क्षेत्र में आतंक मचा रखा है. मंगलवार देर शाम लालकुआं-हल्द्वानी हाईवे पर आईओसी डिपो से लेकर बच्चीधरमा तक हाथियों के झुंड ने तांडव मचाया. जहां काफी देर तक हाथियों का झुंड हाईवे पर घूमता रहा. यहां तक की हाथियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर राहगीरों पर हमला बोल दिया. जहां लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई.