Read in App


• Thu, 28 Mar 2024 1:35 pm IST


मेकअप को मेल्ट होने से बचाएं, परफेक्ट लुक के लिए अपनाएं ये खास टिप्स...


गर्मियों में स्किन से जुड़ी कई समस्याएंं होती है जिसमें पिंपल्स, झाइयां और टैनिंग शामिल है. इसके साथ ही गर्मियों में लड़कियों को एक और समस्या का सामना करना पड़ता है, वो है मेकअप का मेल्ट होना. खासकर जब आप दोपहर के वक्त मेकअप लगाकर बाहर निकलती हैं तो ये एक परेशानी बन जाती है. इससे आपका लुक जल्दी खराब हो जाता है और आपको शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ता है.गर्मियों में पसीना आना स्वभाविक है, जिसके वजह से चेहरे पर पैचेज नजर आने लगते हैं. अब ये तो जाहिर सी बात है कि आप पसीने को रोक नहीं सकते हैं लेकिन आप अपने मेकअप को खराब होने से जरूर बचा सकते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिससे आप गर्मियों में भी परफेक्ट मेकअप लुक पा सकती हैं.

1.स्किन को मॉइस्चराइज करना है जरूरी- गर्मी के मौसम में अधिकतर लोग स्किन को मॉइस्चराइज नहीं करते हैं. दरअसल, ज्यादा पसीना आने के वजह से लोग मॉइस्चराइजर लगाना पसंद नहीं करते हैं और डायरेक्ट मेकअप लगा लेते हैं. ऐसे में चेहरे पर पसीना जल्दी आने लगता है और पूरा मेकअप खराब हो जाता है. इसलिए जब बी मेकअप लगाएं तो स्किन पर लाइट मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें.

2.सही प्राइमर का इस्तेमाल- अगर आप चाहती हैं कि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे तो इसके लिए सही प्राइमर लगाना बहुत जरूरी है. दरअसल, प्राइमर स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को बैलेंस करने का काम करता है. इस मौसम में आप ऑयली स्किन के लिए प्राइमर जरूर लगाएं.

3.लाइट वेट फाउंडेशन का इस्तेमाल करें- गर्मी के मौसम में लाइट वेट फाउंडेशन लगाना ही सही होता है. इस मौसम में अगर आप हेवी फाउंडेशन लगाती हैं तो स्किन के पोर्स लॉक हो सकते हैं जिस वजह से पसीना अधिक आने लगता है और मेकअप खराब हो सकता है.

4.मेकअप को पाउडर से सेट करना न भूलें- गर्मी के मौसम में मेकअप को ड्राई रखने के लिए इसे पाउडर से सेट करना जरूरी होता है. फाउंडेशन और कंसीलर को सेट करने के लिए आप ट्रांस्लूसेंट पाउडर का इस्तेमाल करें.

5.गर्मियों में लगाएं वाटरप्रूफ मेकअप- गर्मी के मौसम में पसीना आने की समस्या ज्यादा होती है इसलिए इस वक्त वाटरप्रूफ मेकअप लगाने की सलाह दी जाती है. वाटरप्रूफ मेकअप गर्मी में मेकअप को मेल्ट होने से बचा सकते हैं.