Read in App


• Tue, 4 May 2021 3:28 pm IST


कोरोना कर्फ्यू में छूट देने की मांग


पौड़ी-एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन ने कोविड कर्फ्यू में कार्मिकों के सामने आ रही परेशानियों को देखते हुए कार्यालय न आने की छूट देने की मांग की है। सोमवार को एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष मुकेश बहुगुणा व महासचिव सीताराम पोखरियाल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस मौके पर मंडलीय महासचिव पोखरियाल ने कहा कि राजकीय कार्मिकों को कार्यालयों में उपस्थिति के निर्देश हैं। शासन ने उन महिला कार्मिकों को कार्यालय आने की छूट दी है, जिन महिला कार्मिको के घर में 10 वर्ष से छोटी उम्र के बच्चे हैं। कहा कि पुरुष कार्मिकों के घरों में भी 10 वर्ष से छोटे उम्र के बच्चे हैं। कहा कि ऐसे पुरुष कार्मिकों को भी कार्यालय न आने में छूट प्रदान की जानी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि निजी वाहनों से कई कर्मचारी कार्यालय आते हैं, लेकिन निजी वाहनों पर प्रतिबंध के बाद कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एसोसिएशन ने सरकार से कोरोना महामारी की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश में एक माह का लॉकडाउन लगाए जाने की मांग की।