Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 Sep 2024 5:52 pm IST


सस्ता गल्ला विक्रेताओं का प्रदर्शन, लंबित बिलों के भुगतान की मांग; दी चेतावनी


पिथौरागढ़ में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने लंबित बिलों के भुगतान, गोदामों में धर्मकांटा लगाने की मांग पर जिला पूर्ति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बिलों का भुगतान न होने से वे आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो धर्मकांटा न होने से बगैर तौल के उन्हें वितरण के लिए राशन दिया जा रहा है। सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल से राशन वितरण का कार्य ठप है।

बृहस्पतिवार को सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने जिला पूर्ति कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल से अब तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत उन्हें लाभांश और भाड़ा नहीं दिया गया है। पिछले एक साल से आंगनबाड़ी बाल पोषाहार के बिलों का भी भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी गोदाम में धर्मकांटे की व्यवस्था नहीं है। गोदामों से उन्हें बगैर तौल के वितरण के लिए राशन दिया जा रहा है। अधिकतर बोरों में राशन कम होने से उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है।