Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 7 Feb 2022 9:00 am IST


भारतरत्न लता मंगेशकर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार


भारत रत्न से सुशोभित तथा मंगेशकर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में कर दिया गयाl उनका निधन रविवार की सुबह हो गया थाl लता मंगेशकर एक महीने पहले कोरोना से संक्रमित हुई थीl इसके बाद उन्हें निमोनिया हो गया थाl लता मंगेशकर की तबीयत में सुधार भी हुआl हालांकि बाद में उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई और रविवार की सुबह उन्होंने प्राण त्याग दिएl

लता मंगेशकर की आवाज का जादू करोड़ों लोगों के सिर चढ़कर बोला है

लता मंगेशकर की आवाज का जादू करोड़ों लोगों के सिर चढ़कर बोला हैl उन्होंने अपने 5 दशक से अधिक लंबे करियर में हजारों की संख्या में गाने गाए, जिसे फैंस ने काफी पसंद कियाl रविवार को ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गयाl इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किएl वहीं इस अवसर पर कई नेता और अभिनेता भी उपस्थित थेl