Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 19 Aug 2021 8:30 am IST


देहरादून: किराएदार और मकान मालिक ध्यान दें, वेरिफिकेशन करा लें..वरना लगेगा जुर्माना


अगर आप देहरादून में रहते हैं और मकान के मालिक हैं, तो ये खबर ध्यान से पढ़ें। घर पर रह रहे किरायेदारों के वेरिफिकेशन में कोताही न बरतें। ‘चलता है’ वाला एटीट्यूड कतई नहीं चलेगा। अगर कोई किरायेदार बिना वेरिफिकेशन के रहते मिला, तो मकान मालिक से जुर्माना वसूला जाएगा। देहरादून पुलिस राजधानी में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए अभियान चला रही है। इसके तहत सबसे पहले शहर के अलग-अलग इलाकों में किराये पर रहने वालों का सत्यापन किया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पाया कि बड़ी संख्या में मकान मालिक अपने यहां रहने वाले किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराते हैं। पुलिस ने आज ऐसे 82 मकान मालिकों के ऊपर 8 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। पुलिस के नेतृत्व में आज कोतवाली इलाके में वेरिफिकेशन अभियान चलाया गया। इसके तहत 552 मकान मालिकों की जांच की गई। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने थाना इलाके में सत्यापन अभियान के लिए 7 टीमें उतारी थीं।