Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 7 Nov 2021 5:30 pm IST


उत्तराखंड: निर्यात लक्ष्य को बढ़ाने का रोडमैप तैयार


देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से उत्तराखंड राज्य से निर्यात बढ़ाने को दिया गया लक्ष्य पूरा करने के लिए उद्योग निदेशालय ने रोडमैप तैयार कर लिया है। इस वर्ष के अंत तक निर्यात का आंकड़ा 17 हजार करोड़ छूने का लक्ष्य रखा गया है। केंद्र सरकार की ओर से जारी एक्सपोर्ट प्रीपेयर्डनेस इंडेक्स (ईपीआइ) रिपोर्ट में उत्तराखंड राज्य को हिमालयी राज्यों की श्रेणी में प्रथम स्थान दिया गया है। पिछले पांच सालों में ही उत्तराखंड ने निर्यात के मामले में करीब दोगुना से अधिक की बढ़ोत्तरी प्राप्त कर ली है। इसको वर्ष 2021 में भी बरकरार रखने का निर्णय लिया है। जहां वर्ष 2015-16 में उत्तराखंड से 7350 करोड़ का निर्यात हुआ है, वहीं 2019-20 में यह बढ़कर 16,971 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इस वर्ष एक नवंबर तक यह 14741 करोड़ पहुंच गया है।