Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 Jan 2023 9:31 am IST

मनोरंजन

कियारा की जासूसी करेंगे सिद्धार्थ, लगाएंगे इस चीज का पता, खुद इंटरव्यू में बोले अभिनेता


बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म 'मिशन मजनू' के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं।  ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जाएगी।  इस फिल्म में सिद्धार्थ एक भारतीय जासूस का किरदार अदा करते दिखेंगे। इस बीच एक्टर से सवाल किया गया कि क्या वह अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की भी जासूसी करेंगे।  इस पर 'शेरशाह' एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जो जवाब दिया है उस जानकर लोग हैरान रह गए। फिल्म 'मिशन मजून' को लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में  हैं। फिल्म में सिद्धार्थ ने एक जासूस की भूमिका निभाई है। उसकी झलक आप मिशन मजनू के ट्रेलर में भी देख सकते हैं।
फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वे कियारा आडवाणी की जासूसी करेंगे तो उन्होंने बिंदास अंदाज में जवाब दिया और कहा- 'हां मैं बिल्कुल करूंगा उनकी जासूसी, मैं ये जानना चाहूंगा कि वह एक महीने में कितनी बार वर्कआउट करती हैं। बता दें कि इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की खबरों का बाजार काफी गर्म है।  ऐसे में एक सवाल कि जवाब में एक्टर ने कहा 'मैंने सारी डिटेल्स पढ़ी हैं और खुद पता किया है कि मैं शादी करने जा रहा हूं, मुझे किसी ने इनवाइट ही नहीं किया, साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लोगों से ये अपील की है कि वो उनकी पर्सनल लाइफ से ज्यादा फिल्मों पर ध्यान दें।'