Read in App


• Tue, 2 Apr 2024 3:41 pm IST


किसानों के लिए अच्छी खबर, मटर का मिल रहा अच्छा दाम


 भले ही इस बार मौसम मेहरबान न हुआ हो, लेकिन जितनी भी पैदावार हुई, उसका अच्छा दाम मिलने से कुछ राहत किसानों को मिल रहा है. इन दिनों जौनसार बावर में मटर की फसल तैयार हो गई है. ऐसे में किसान अपने मटर को बेचने के लिए सहिया स्थित सब्जी मंडी पहुंच रहे हैं. जहां उन्हें मटर का अच्छा दाम मिल रहा है. जिससे किसानों और काश्तकारों के चेहरे खिले हुए हैं.

जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर के ज्यादातर लोग खेती बाड़ी और पशुपालन करते हैं. खासकर लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि पर आधारित है. कुछ सालों से किसान इस क्षेत्र में मटर की खेती भी बहुतायत में करने लगे हैं. जो ज्यादातर बारिश पर निर्भर करती है, लेकिन इस बार सर्दियों में कम बारिश और बर्फबारी हुई. जिससे उत्पादन तो प्रभावित हुआ, लेकिन मंडी में उचित दाम मिलने से किसानों के माथे से सिकन दूर हो गई.