Read in App


• Tue, 9 Apr 2024 3:08 pm IST


सोलो में स्नेहा तो ग्रुप में रंगीलो राजस्थान ने मारी बाजी


पंतनगर। जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के पशुचिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय में वेट वीक के तहत ‘झंकार’ नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के सोलो में 14, डुएट में पांच और ग्रुप में तीन प्रतिभागियों ने प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने उत्तराखंडी लोक नृत्य, बॉलीवुड, शास्त्रीय नृत्य एवं विभिन्न प्रांतों की अलग-अलग नृत्य शैलियों के साथ वहां की वेशभूषा व प्रतीक चिह्नों का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुछ प्रतिभागियों ने पौराणिक महाकाव्य जैसे महाभारत का मंचन भी नृत्य से किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप मे डाॅ. ओमवती वर्मा, डाॅ. अलका वर्मा व डाॅ. अमन कंबोज मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन पर निर्णायक मंडल ने प्रेरणादायक शब्दों से प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। सोलो में पहले स्थान पर स्नेहा नेगी, दूसरे पर मेधावी नैनवाल व आंचल शाह और तीसरे स्थान पर प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की जाह्नवी भट्ट और पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय के देवाशीष नाथ महंत रहे। ग्रुप में पहला स्थान रंगीलो राजस्थान ने हासिल किया। वहीं दूसरे स्थान पर लावण्या, (साक्षी व वैदेही) और तीसरे स्थान पर अलीशा व निधि रहे। यहां वेटरिनरी सोसाइटी की स्टाफ काउंसलर डाॅ. मीना मृगेश, को स्टाफ काउंसलर डाॅ. अमित प्रसाद एवं अन्य प्राध्यापकों के साथ अपूर्वा रावत, प्रियांशी डोभाल, पियूष पांडे आदि छात्र-छात्राएं मौजूद थे।