Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Nov 2022 4:00 am IST

अपराध

महाराष्ट्र : युवक ने फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट के जरिए की 27 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, गिरफ्तार


महाराष्ट्र के वस्तु एवं सेवा कर विभाग ने एक 26 साल के युवक को फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट के जरिए 27 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 

दरअसल, वस्तु एवं सेवा कर विभाग की ओर से फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाने वाली और फर्जी जीएसटी रिफंड का दावा करने वाली कंपनियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वहीं जांच में पाया गया कि, फर्जी कंपनियों के जरिए 238 करोड़ रुपये से ज्यादा के फर्जी बिल जारी किए थे।

इतना ही नहीं "इन कंपनियों ने 34 करोड़ रुपये से ज्यादा के नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठाया और 27.20 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी रिफंड का दावा किया। फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।