विजयनगर पठालीधार मोटरमार्ग पर रायड़ी बैंड से रायड़ी गांव को जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग स्वीकृत होने के 16 वर्ष बाद भी नहीं बनने से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। जो कुछ सड़क बन भी है वह धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। मार्ग पर आधा अधूरा कार्य है जो बरसात में धंसने लगा है।क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी नरेन्द्र सिंह रौथाण ने बताया कि इस 2 किमी सम्पर्क मार्ग की स्वीकृति वर्ष 2005 में मिल गई थी। तथा इसके लिए धन भी आवंटित हो गया था। परन्तु विभाग की लापरवाही के कारण निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हो पाया। ग्रामीणों के लम्बे संघर्ष के बाद वर्ष 2021 में इस पर कार्य प्रारम्भ हो पाया। किन्तु ठेकेदार एवं विभाग की लापरवाही फिर से इसके निर्माण में बाधा बन गई। ठेकेदार ने आधा अधूरा कार्य कर इतिश्री कर दी। जो भी ठेकेदार द्वारा कार्य किया गया वह धीरे धीरे ध्वस्त होता जा रहा है। और अब तो कई जगहों पर पैदल चलने के लायक भी नहीं पह पाया है।