Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Mar 2023 5:43 pm IST


महिलाओं और व्यापार मंडल ने किया होली मिलन


रानीखेत (अल्मोड़ा) : समूचे क्षेत्र में होली महोत्सव की धूम मची है। नगर व्यापार मंडल और महिलाओं ने संयुक्त रूप से बाजार में होली मिलन का आयोजन किया। पूरे बाजार क्षेत्र में होली गायन की धूम मची रही। महिलाओं ने शिव के मन माही बसे काशी सहित तमाम होली गीतों पर नृत्य भी किया और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। वहां व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, कुसुमलता जोशी, शोभा पंत, भुवन पपने, संदीप गोयल आदि रहे। शिव मंदिर समिति की ओर से शिव मंदिर परिसर में पुरुष बैठकी होली गायन हुआ। वरिष्ठ कलाकार संदीप गोरखा सहित कई कलाकारों ने राग आधारित गीत गाए। अल्मोड़ा और कुंवाली से भी कलाकार यहां पहुंचे थे। शिव मंदिर समिति के जगदीश अग्रवाल ने बताया कि चार मार्च को दोपहर तीन बजे से समिति की तरफ से महिलाओं की टीम होली गीत गाएगी। भतरौंजखान स्थित डीएनपी पब्लिक स्कूल की होली परिक्रमा शुरू हो गई है। सुबह से ही बच्चों की होली सिरमोली, पंतगांव, बटिया, सिनोड़ा, टानी, पीपल मंडी, हऊली होकर मछोड़ पहुंची। सभी जगह बच्चों के कार्यक्रमों की सराहना हुई। बच्चों ने पारंपरिक होली गायन के साथ ही झोड़ा गायन भी किया।