Read in App


• Sun, 14 Mar 2021 4:37 pm IST


भारतीय रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर


भारतीय रेलवे से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है । जो कि भारतीय रेल यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है । जानकारी के अनुसार रेलवे रात के समय ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से अब 10 से 20 प्रतिशत अधिक किराया वसूल सकता है। बता दें अधिकारियों ने रेलवे की आय में वृद्धि के लिए रेलवे मंत्रालय को यह सुझाव दिया है, जिस पर मार्च के अंत तक फैसला लिया जाएगा।रेलवे अफसरों ने मंत्रालय से कहा कि भोपाल से दिल्ली और मुंबई की यात्रा रात के समय कर रहे यात्रियों को अधिक सुविधा मिलती है। इस कारण रेलवे उनसे नाइट जर्नी के नाम पर स्लीपर श्रेणी में 10%, एसी-3 में 15% और एसी-2 व एसी-1 श्रेणी में 20 फीसदी तक किराया वसूल सकता है।