खबर बागेश्वर के काफलीगैर के सिया गांव में डायरिया से एक पांच साल की बच्ची की मौत हो गई. अभी भी सिया गांव के 16 लोग डायरिया और उल्टी दस्त से पीड़ित हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिया गांव 7 लोगों को बागेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. बाकी लोगों का गांव में ही इलाज चल रहा है.जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर जिले के काफलीगैर के सिया गांव में कई परिवार डायरिया और उल्टी दस्त की चपेट में आ गए. ग्रामीण हरीश चंद्र सिंह की 5 साल की बेटी निकिता की बीमारी से मौत हो गई. निकिता की मौत की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग जागा और प्रभारी सीएमओ पीएस जंगपांगी डॉक्टरों की टीम के साथ गांव पहुंचे. जहां डॉ. आरएस टोलिया, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. रवि श्रीवास्तव और फार्मासिस्ट शिवराज सिंह ने ग्रामीणों की जांच की. साथ ही उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया. इसके अलावा गंभीर रूप से बीमार 7 लोगों को 108 के जरिए बागेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.