Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 9 Jan 2023 12:00 pm IST

राजनीति

उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर AAP ने कसी कमर, दिखाया जा रहा दिल्ली मॉडल का सपना


आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसको लेकर आप उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करके चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की. वहीं दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी आप नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर सर्वे कराएगी. बैठक के दौरान पार्टी के संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने बताया कि नगर निकाय चुनाव को देखते हुए देहरादून, हरिद्वार और कोटद्वार के पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की गई. इसमें संगठन के गठन की स्थिति, वार्ड और बूथ लेवल की स्थितियों पर मंथन किया गया. उन्होंने बताया कि नगर निकाय की समस्याओं को लेकर पार्टी का एजेंडा क्या होगा. इसके साथ ही प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी चर्चा की गई है. जोत सिंह बिष्ट का कहना है कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी आप नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर सर्वे कराएगी. निकाय चुनाव से पूर्व सर्वे के बाद ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी.