Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 2 Nov 2022 12:00 pm IST


गंगोत्री के जल से होता है नेपाल में पशुपतिनाथ का जलाभिषेक, ऋषिकेश पहुंची श्रीगंगा कलश यात्रा


उत्तरकाशी / ऋषिकेश : गंगोत्री धाम से नेपाल के पशुपतिनाथ तक जाने वाली श्रीगंगा कलश यात्रा मंगलवार को ऋषिकेश पहुंची. इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा सहित कई श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया. मौके पर गंगोत्री धाम के मुख्य रावल शिव प्रकाश महाराज से आशीर्वाद भी लिया. श्रद्धालुओं ने मां गंगा से विश्व कल्याण और सुख-समृद्धि की प्रार्थना करते हुए हर हर गंगे, जय मां गंगे के जयकारे भी लगाए.मंगलवार को गंगोत्री से नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के लिए गंगाजल लेकर चली श्रीगंगा कलश यात्रा के ऋषिकेश पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया. गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश महाराज ने बताया कि गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद हर साल गंगा जल से भरा कलश उत्तरकाशी, टिहरी, ऋषिकेश, मुरादाबाद के रास्ते नेपाल पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचाया जाता है. पूरे साल इसी जल से पशुपतिनाथ का विशेष जलाभिषेक किया जाता है.