एंटरटेनमेंट डेस्क: हैदराबाद में शनिवार को कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का शो आयोजित होने वाला है। हालांकि, इस शो शुरू होने से पहले बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने इसका बहिष्कार करने का ऐलान किया है। सत्तारूढ़ TRS पर कटाक्ष करते हुए बंदी संजय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जोकरों के झुंड द्वारा तेलंगाना में चलाए जा रहे टीआरएस सरकार का कॉमेडी सर्कस पर्याप्त नहीं है, जो वह अब मुनव्वर फारूकी को ला रहे हैं।
मुनव्वर फारूकी के कार्यक्रम को अनुमति देने पर सवाल उठाते
हुए बीजेपी प्रमुख ने कहा कि कॉमेडी के नाम पर मुनव्वर देवी सीता मां और भगवान
राम का मजाक उड़ाते हैं। मैं तो कहता हूं कि उन सभी शो का बहिष्कार करो, जिसमें हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया जाता है।
Boycott the show which mocks Hindu Gods. Condemn the detention of @BJP4Telangana MLA Shri @TigerRajaSingh garu by police.
— Bandi Sanjay Kumar (@bandisanjay_bjp) August 19, 2022
शुक्रवार को भी रद्द किया गया था कार्यक्रम
गौरतलब है कि जय श्रीराम सेना संगठन नामक एक हिंदुत्व संगठन ने एक शिकायत दायर कराई थी, जिसके बाद बेंगलुरु पुलिस ने शुक्रवार को शहर में होने वाले शो को निरस्त कर दिया। मुनव्वर पर संगठन ने आरोप लगाया गया था कि उनका शो 'डोंगरी टू नोवेयर' हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करेगा। हालांकि, फारूकी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए शो के रद्द होने के पीछे का कारण अपना स्वास्थ्य बताया।