क्या उत्तराखंड में जिसका डर था, वो ही होने जा रहा है? माना जा रहा है कि तीसरी लहर की आशंका के बीच राज्य सरकार कांवड़ यात्रा को अनुमति दे सकती है। बीते कुछ दिनों से कांवड़ यात्रा के संचालन के ऊपर तमाम सवाल उठ रहे थे। ऐसा माना जा रहा था कि कुंभ मेले से सीख लेने के बाद उत्तराखंड सरकार तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए यात्रा की अनुमति नहीं देगी। दरअसल कुंभ मेले का संचालन उत्तराखंड सरकार की एक बड़ी गलती थी जिसका खामियाजा समस्त प्रदेश को भुगतना पड़ा था। कुंभ मेले के कारण में प्रदेश में दूसरी लहर में दस्तक दी थी और केस बेहिसाब बढ़ रहे थे। उस समय उत्तराखंड सरकार की जमकर आलोचना की गई थी। ऐसे में तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए यात्रा रद्द करने की उम्मीद लगाई जा रही थी। अब कहा जा रहा है कि उत्तराकंड में सरकार कांवड़ यात्रा की परमीशन दे सकती है। एक न्यूज पोर्टल के हवाले से खबर है कि इस संबंध में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी से बातचीत भी की है।