उर्फी जावेद के अतरंगी फैशन से तो हर कोई वाकिफ है। कभी शीशा तो कभी तार। कई बार लोगों को समझ ही नहीं आता है कि उन्होंने पहना क्या है। लेकिन कोई है जो उर्फी का स्टाइल कॉपी कर उन्हीं पर ही भारी पड़ रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं पेपर क्वीन अपेक्षा राय के बारे में।अपेक्षा राय को लोग पेपर क्वीन क्यों कहते हैं आइये जानते हैं।
दरअसल इस हसीना को पेपर से प्यार ही इतना है कि वह पेपर से ही बने कपड़े पहनती हैं। चाहे वह लहंगा हो, साड़ी या फिर कोई मॉर्डन ड्रेस। उनके अधिकतर कपड़े अखबार के कागज से बने होते हैं।
हालांकि अपेक्षा राय को सेलिब्रिटी नहीं हैं वह इंस्टाग्राम पर एक आम यूजर्स हैं लेकिन अपने अलग तरह के ड्रेस और अंदाज से वो खास बन गई हैं। अपेक्षा अक्सर अपने आउटफिट्स के साथ एक्सपेरीमेंट करती हुई नजर आती हैं। वैसे तो अखबार पढ़ने की चीज़ है लेकिन क्रिएटिव लोग इसे अपने-अपने तरीके से इस्तेमाल करते हैं।
अपेक्षा को देखकर ऐसा लगता है जैसे वे उर्फी जावेद से ही इंस्पायर हो रही हैं। अजीबो गरीब ड्रेस पहनने वालीं उर्फी युवाओं भी इसके लिए खूब प्रेरित करती हैं और अपने रंग में रंगने की कोशिश करती हैं।