Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 13 Oct 2022 3:00 am IST

अपराध

कर्नाटक : बागान मालिक ने 16 मजदूरों को बनाया बंधुआ मजदूर, की मारपीट, गर्भवती महिला ने खो दिया अपना बच्चा...


कर्नाटक में मजदूरों को बंदी बनाकर रखने और उनके साथ मारपीट करने का एक अनोखा मामला सामने आया है। इस दौरान एक महिला गर्भवती महिला से भी मारपीट की सूचना है।

जानकारी के मुताबिक, चिक्कमगलुरु में एक कॉफी बागान के मालिक ने दलित समुदाय के मजदूरी करने वाले 16 लोगों को लंबे समय से बंदी बनाकर रखा है, और बागान मालिक और उसका बेटा बंदी मजदूरों के साथ मारपीट भी करता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम जगदीश गौड़ा है। और वो भाजपा का समर्थक बताया जा रहा है। 

फिलहाल, कॉफी एस्टेट के मालिक जगदीश गौड़ा और उनके बेटे तिलक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जिन्होंने कथित तौर पर 14 महिला दलित मजदूरों को हुनसेहल्ली गांव में एक वित्तीय मुद्दे पर घर में नजरबंद रखा था। गौड़ा ने गर्भवती महिला से मारपीट भी की। जिससे महिला ने अपना बच्चा खो दिया। फिलहाल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है।