Read in App

Rajesh Sharma
• Thu, 2 Dec 2021 8:14 pm IST


राष्ट्रीय हिंदू मंच ने उठाई म्युनिसिपल एक्ट लागू करने की मांग



हरिद्वार। राष्ट्रीय हिन्दू मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश भारद्वाज ने धर्मनगरी म्युनिसिपल एक्ट का पालन कराने की मांग करते हुए कहा है कि म्यूनिसिपल एक्ट का खुलेआम उल्लंघन अवैध रूप से मांस व शराब की दुकानें की संचालित की जा रही है। उपनगरी ज्वालापुर के क्षेत्र में मांस व्यवसायी साफ सफाई का ध्यान नहीं रखने से लोगों की भावनाएं आहत हो रही है। जिससे सभी धर्म समुदाय के लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि हरकी पैड़ी पर भी एक्ट का पालन नहीं कराया जा रहा है। हरकी पैड़ी को चैपाटी बनाकर रख दिया गया है। हरकी पैड़ी, नाईघाट, सुभाष घाट, कुशावर्त घाट, गऊ घाट आदि तमाम क्षेत्रों में चाट पकौड़ी की दुकानें संचालित हो रही हैं। दुकानदार गंदगी को सीधे गंगा में डाल रहे हैं। जो कि बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि म्युनिसिपल एक्ट के अनुसार कुशावर्त घाट से सिर्फ नगर निगम के वाहन ही जा सकते हैं। लेकिन नियमों का उल्लंघन कर चैपहिया वाहन सीधे हरकी पैड़ी तक जा रहे हैं। हरकी पैड़ी से बिरला घाट तक अवैध रूप से दुकानें लगवा दी गयी हैं। हरकी पैड़ी पर भिखारियों की वजह से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन कर प्लास्टिक से बना सामान बेचा जा रहा हैं। नगर निगम प्रशासन से बार-बार शिकायत करने, ज्ञापन देने के बावजूद कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। मुकेश धीमान ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि म्यूनिसिपल बाईलाॅज को पूर्ण रूप से लागू नहीं किया गया तो राष्ट्रीय हिंदू मंच आंदोलन करने को बाध्य होगा।