Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Nov 2022 2:56 pm IST


Haryana Board Exams 2023: आगे बढ़ी10वीं और12वीं परीक्षा की रजिस्ट्रेशन डेट, bseh.org.in पर चेक कर सकते हैं नोटिस


हरियाणा के 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों के लिए एक राहत भरी खबर आ रही है। दरअसल, बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी है। इस संबंध में बोर्ड ने एक नोटिस जारी किया है जिसे स्टूडेंट्स बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकते हैं।

बीएसईएच की तरफ से जारी की गई इस नोटिस में कहा गया है कि मार्च 2023 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्राइवेट और सरकारी मान्यता प्राप्त (गवर्नमेंट एफिलटेड) और गुरुकुल/विद्यापीठ के लिए परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने की आखिरी डेट आगे बढ़ा दी गई है। अब स्टूडेंट 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए  28 नवंबर 2022 तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

 जानें कितनी है एप्लीकेशन फीस

 कक्षा 10वीं की परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट्स को बतौर आवेदन शुल्क देना  850 रुपये देने होंगे।
5 दिसंबर 2022 तक लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कराने पर 1150 रुपये देने पड़ेंगे।
12 दिसंबर 2022 तक लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 1850 रुपये जमा करने होंगे।
वहीं कक्षा 12 वीं की परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1050 रुपये देने होंगे।
5 दिसंबर 2022 तक लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन करने पर 1350 रुपये जमा करने होंगे।
12 दिसंबर 2022 तक लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन करने पर 2050 रुपये चुकाने पड़ेंगे।

ऐसे कराएं रजिस्ट्रेश

 सबसे पहले बीएसईएच की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट करें
यहां होमपेज पर 10वीं और 12वीं के लिए अलेवेबल रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। 
यहां आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। यहां अपने लॉगिन डिटेल्स दर्ज करके सब्मिट कर दें।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और निर्धारित फीस सब्मिट कर दें।
प्रक्रिया पूरी होने पर फिर से सब्मिट करें।
अब पेज को डाउनलोड कर लें। 
इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें और अपने पास सुरक्षित रख लें।