Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Apr 2022 2:30 pm IST


कैबिनेट मंत्री ने किया शहीद के परिजनों को सम्मानित


बागेश्वर: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शहीद योद्धाओं की वीर नारियों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। 81 यूके एनसीसी बटालियन ने बिलौना में कार्यक्रम आयोजित किया।कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि भारतीय सेना का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। उत्तराखंड में लगभग हर परिवार से भारतीय सेना में सैनिक और सैन्य अधिकारी तैनात हैं। कई परिवार के सदस्यअपना सर्वोच्च बलिदान देने के लिए हर समय तैयार है। सेना में भर्ती होना महज जीवकोपार्जन का साधन नहीं वरन त्याग, बलिदान व देश प्रेम की गौरवशाली परंपरा है। उन्होंने 1965 में शहीद हुए कुमाऊं रेजीमेंट सिपाही हीरा सिंह के भाई अमर सिंह, शहीद कुंदन सिंह की वीर नारी तारा देवी, तेज सिंह की मां डिमरी देवी समेत 27 शहीदों की वीर नारियों और परिजनों को सम्मानित किया।