Read in App


• Wed, 17 Mar 2021 7:58 am IST


एमबीपीजी कॉलेज में सीटें रिक्त होने के बाद भी नहीं हो रहे दाखिले


नैनीताल-एमबीपीजी कॉलेज में स्नातकोत्तर विषयों में सीटें रिक्त होने के बावजूद सामान्य विद्यार्थियों के दाखिले नहीं किए जा रहे हैं। कुमाऊं विवि के पोर्टल पर परीक्षा फार्म भरने में विद्यार्थियों के सामने दिक्कतें आ रही हैं। इसकी शिकायतें लेकर छात्र सोमवार को भी कॉलेज पहुंचे। कॉलेज में स्नातकोत्तर विषयों में दाखिले की प्रक्रिया तो वैसे तो 15 दिन पहले बंद कर दी गई थी। बावजूद इसके कॉलेज में अभी भी कुछ विषयों में दाखिले हुए हैं। वहीं, एमए में दाखिला लेने से वंचित छात्र प्रवेश लेने के लिए प्राचार्य से लेकर प्रवेश प्रभारी सभी के पास चक्कर काट रहे हैं तो उनसे यह कह दिया जा रहा है कि अब दाखिले बंद हो गए हैं। एमए के कई विषयों में अभी भी सीटें रिक्त हैं मगर दाखिला देने में आनाकानी की जा रही है। प्रभारी प्राचार्य डॉ. बीआर पंत का कहना था कि विशेष परिस्थितियों में दाखिले किए भी गए हैं।