Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 9 Sep 2022 5:04 pm IST


वामन द्वादशी मेले में रंगारंग प्रस्तुतियों पर झूमे लोग


शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में तीन दिवसीय वामन द्वादशी मेले का रंगारंग सांस्कृतिक संध्या के साथ समापन हो गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग सुमन्त तिवारी ने भाग ली। उन्होंने बताया कि इस स्थान का पौराणिक रूप से एक अलग महत्व है, यहां पर तीन युगों से अखंड अग्नि जल रही है। इस स्थान के धार्मिक तीर्थाटन को ओर अधिक बेहतर किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि गांव में इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम होने पर क्षेत्र को एक पहचान मिलती है। साथ ही स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान होते हैं। वामन द्वादशी मेले के अंतिम दिन विजय पंत, माया उपाध्याय एवं इंदर आर्य के साथ मास्टर शुभम गैरोला के गीतों की धूम रही। जहां पंत के रीता स्याणी, जय केदारा व माया उपाध्याय के बैठ चरखी मा गीतों पर दर्शक थिरकते नजर आए। वहीं हास्य कलाकार महेंद्र सेमवाल को हास्य भरे नाटक से दर्शक लोट पोट हो गए।