Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Sep 2021 8:00 am IST


उत्तराखंड: खाई में गिरी कार, मची चीख-पुकार..फरिश्ता बनकर आई छात्रा


सबसे पहले हम नैनीताल के डीएसबी परिसर की छात्रा लता नगरकोटी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं। उनके एक क्विक एक्शन ने मुश्किल में फंसे 8 लोगों की जान बचा ली। कहते हैं अगर आपकी आंखों के सामने कोई हादसा हुआ है तो 1 सेकंड की भी देर न कीजिए। क्या जाने आपकी एक छोटी सी कोशिश किसी की जिंदगी बचा ले। यह बात तो आप जानते ही हैं कि उत्तराखंड में हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर से एक दुखद हादसे की खबर सामने आई है। यह खबर नैनीताल जिले से है जहां एक कार बलदीयाखान के पास 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 8 पर्यटक घायल हो गए। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक तिलक नगर, दिल्ली निवासी हरदीप सिंह पर्यटकों को लेकर आ नैनीताल रहे थे। जैसे ही कार बल्दियाखान क्षेत्र में पहुंची तो वहां कोहरे और बारिश के चलते दिखना मुश्किल हो गया था। सड़क का अंदाजा नहीं हुआ और कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। चालक ने ब्रेक मार कर वाहन पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन वाहन का पिछला हिस्सा खाई की ओर उतर गया। गनीमत रही कि करीब 200 मीटर नीचे पेड़ से टकराकर कार रुक गई। इसके बाद चालक हरदीप ने किसी तरह खाई से बाहर निकल आवाज लगाई। आगे पढ़िए