Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Apr 2022 5:43 pm IST


गौरैया के संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन


बागेश्वर:  स्व. चंद्र सिंह शाही डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को गौरैया के संरक्षण पर एक दिवसीय कार्यशालाआयोजित की गई। विलुप्त हो रही गौरैया पर वक्ताओं ने चिंता जताई। साथ ही इसके संरक्षण पर बल दिया। इसके साथ ही कॉलेज में घौंसले स्थापित किए गए।प्राचार्य संतोष कुमार ने महाविद्यालय परिसर में गौरैया के संरक्षण के लिए पांच घौंसले स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि घरों को अपनी मधुर ध्वनि से चहकाने वाली गौरैया अब विलुप्त होते जा रही है। खूबसूरत आकार वाली छोटी पक्षी का कभी इंशान के घरों में बसेरा हुआ करता था, लेकिन अब स्थिति बदल गई है। गौरैया के अस्तित्व पर संकट के बादल छाने लगे हैं।