Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 18 Nov 2022 4:59 pm IST


टिहरी पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में चरस हुई बरामद


टिहरी : उत्तराखंड की टिहरी पुलिस ने दो अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस को दो किलोग्राम चरस बरामद हुई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नई टिहरी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है.पुलिस ने बताया कि सीएम धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. टिहरी एसएसपी ने भी सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए है कि नशा तस्करों पर लगाम लगाई जाए, उसी के तहत पुलिस लगातार काम कर रही है और उन्हें मुखबिर से दो नशा तस्करों के बारे में जानकारी मिली थी.मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कांडीखाल चौकी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया, तभी उत्तरकाशी की ओर से हरियाणा नंबर की गाड़ी आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने जब कार को रोकना का प्रयास किया तो उसमें बैठे दोनों लोगों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन दोनों आरोपी इसमें कामयाब नहीं हो पाए. पुलिस ने जब कार की तलाश ली तो उसमें से 2.044 किलोग्राम चरस बरामद हुई.पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चरस पीने के आदी हैं. वे पहले से ही हरियाणा में चरस बेचते हैं. वे उत्तराखंड के कम दामों पर चरस खरीदते हैं और उसे हरियाणा में महंगे दामों पर बेच देते थे.