Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 Aug 2021 9:07 am IST


सरकार की जनविरोधी नीतियों का होगा विरोध


अनुसूचित जाति-जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के उत्तराखंड युवा प्रकोष्ठ की ओर से बैठक का आयोजन किया गया। इसमें परिसंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने शिरकत की। परिसंघ में युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध किया जाएगा। शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार पौड़ी में आयोजित बैठक में परिसंघ के युवा प्रकोष्ठ में राष्ट्रीय महासचिव ओम सुधा ने कहा कि केंद्र सरकार विभिन्न क्षेत्रों में निजीकरण कर रही है जिससे बेरोजगारी बढ़ रही है। आरक्षण को समाप्त करने के लिए भी केंद्र सरकार कई तरह के हथकंडे अपना रही है। उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को बैंकों के निजीकरण के विरोध में दिल्ली में धरना दिया जाएगा। पिछले दिनों बैकलॉग के पदों को भरने की मांग को लेकर आंदोलन किया गया था।