बागेश्वर: राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मासिस्टों ने प्रोत्साहन राशि को लेकर सवाल खड़े गए दिए हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा संवर्ग को दस हजार रुपये की राशि प्रदान की जा रही हैं। लेकिन फार्मासिस्टों को तीन हजार रुपये की घोषणा की गई है। राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मेसिस्ट एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 में कार्य कर रहे आयुर्वेदिक डिप्लोमा फार्मासिस्टों को प्रोत्साहन राशि की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री ने तीन हजार रुपये की धनराशि प्रदान करने की बात की है। जबकि चिकित्सा संवर्ग में दस हजार रुपये प्रोत्साहन राशि मिल रही है। उन्होंने कहा कि वह अपने आप को बंटा हुआ महसूस कर रहे हैं।