Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 16 Feb 2022 9:30 pm IST


पौड़ी में मारपीट और गाली-गलौज के आरोप में प्रधानाचार्य व वरिष्ठ सहायक सस्पेंड


अशासकीय विद्यालय जनता इंटर कॉलेज यमकेश्वर में प्रधानाचार्य और वरिष्ठ सहायक के निलंबित होने का मामला प्रकाश में आया है. दोनों पर विद्यालय में गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप है. मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी के अनुमोदन पर विद्यालय के प्रबंधक ने दोनों को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं. मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज ने बताया कि प्रधानाचार्य मनमोहन सिंह रौतेला और वरिष्ठ सहायक गुड्डी देवी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट, गाली-गलौज तक आ पहुंची. वहीं विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत उनियाल ने बताया कि दोनों के बीच का विवाद कई बार मारपीट व गाली-गलौज पर आ जाता है. जिससे अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति चिंता जाहिर कर चुके हैं. विवाद को सुलझाने के कई बार प्रयास किए गए, लेकिन सभी बार विफल साबित हुए.