Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Nov 2022 9:30 am IST


रोटी खाना भी अब हो जाएगा महंगा? बीजों की कीमतों में उछाल, ये हैं नए रेट


इस बार उत्तराखंड के किसानों को गेहूं का बीज खरीदने के लिए नौ फीसदी तक ज्यादा पैसा चुकाना होगा। कृषि विभाग ने वर्ष 2022-23 के रबी सत्र के लिए गेहूं बीज का मूल्य तय कर दिया। कृषि निदेशक गौरीशंकर ने बीजों के दामों की नई रेट लिस्ट जारी कर दी। पिछले साल सामान्य प्रजाति का प्रमाणित गेहूं का प्रति कुंतल मूल्य 3790 रुपये था।

जबकि पर्वतीय बीज प्रजातियों के लिए प्रति कुंतल 3860 रुपये तय थे। इस साल इस मूल्य को सिलसिलेवार 4008 और 4202 रुपये प्रति कुंतल कर दिया गया है। इस हिसाब से किसानों को प्रति कुंतल बीज पर 218 और 342 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। बीज ग्राम योजना के तहत किसानों को प्रति कुंतल 1600 रुपये तक की सब्सिडी भी दी जाती है।कृषि अधिकारियों का कहना है कि राज्य में किसानों को उन्नत बीज मुहैया कराने के लिए इसे बीज एवं तराई बीज विकास निगम-टीडीसी से खरीदा जाता है।