Read in App


• Sat, 19 Jun 2021 8:58 am IST


हाईकोर्ट पहुंचा मामला, मैक्स कॉरपोरेट ने दी एफआईआर की वैधता को चुनौती


नैनीताल-हरिद्वार कुंभ मेले के दौरान फर्जी कोविड जांच रिपोर्ट दिए जाने का मामला अब हाईकोर्ट पहुंचा है। मामले की सुनवाई सोमवार को हो सकती है। बता दें कि मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार ने मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि कुंभ मेले के दौरान संस्था ने एंटीजन टेस्ट परीक्षण में धोखाधड़ी की है। मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज के अधिवक्ता डॉ.कार्तिकेय हरि गुप्ता का कहना है कि मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज ने कुंभ मेले के दौरान रैपिड-एंटीजन परीक्षण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त नालवा लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड और डॉ. लाल चंदानी लैब्स लिमिटेड से समझौता किया था।