Read in App


• Thu, 8 Feb 2024 5:09 pm IST


मेलाडुंगरी से देहरादून नियमित हेली सेवा के हो रहे प्रयास: डीएम


बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि बैजनाथ के मेलाडुंगरी हेलीपैड से देहरादून के लिए हेली सेवा शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। मेलाडुंगरी हेलीपैड से हेली सेवा शुरू करने की योजना को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उड़ान योजना के तहत मंजूरी दी है।बुधवार को डीएम ने अधिकारियों के साथ मेलाडुंगरी हेलीपैड का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यूकाडा कंपनी मेलाडुंगरी से देहरादून के लिए हेली सेवा के लिए सहमत है। उन्होंने गरुड़ के एसडीएम जितेंद्र वर्मा को निर्देश दिए कि यूकाडा ने जो अपेक्षाएं की है उन्हें शीघ्र पूर्ण कराएं। डीएम ने वेटिंग रूम, पार्किंग के साथ ही तार बाड़ के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। कहा कि जल्द से जल्द हेली सेवा शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है।डीएम ने बैजनाथ में केएमवीएन की पार्किंग और रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया। उन्होंने पूर्व में दिए गए निर्देशों पर पर्यटन अधिकारी पीके गौतम से रेस्टोरेंट और पार्किंग की निविदा की जानकारी चाही। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्होंने पर्यटन अधिकारी को फटकार लगाते हुए इसी सप्ताह निविदा निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने गरुड़ के टैक्सी पार्किंग का निरीक्षण करते हुए इसका विस्तारीकरण करने को कहा।