Read in App


• Thu, 15 Jul 2021 5:38 pm IST


थर्ड कंट्री रूट से कनाडा जा सकेंगे भारतीय


टोरंटो. कोरोना महामारी की वजह से भारत और कनाडा के बीच फ्लाइट सर्विस 21 जुलाई तक सस्पेंड है. लेकिन, कनाडा ने अब पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके लोगों के लिए अपने देश के दरवाजे खोल दिए थे. कनाडा ने 'थर्ड कंट्री रूट' से आने वाले भारतीयों को अपने देश में आने की परमिशन दे दी है. कनाडा ने इस संबंध में अपडेटेड ट्रैवल एडवाइजरी भी जारी कर दी है. कनाडा के ऑफिशियल ट्रैवल एडवाइजर ने अपने बयान में कहा है कि भारत से कनाडा जाने वाले लोग अप्रत्यक्ष रास्ते की फ्लाइट से कनाडा जा सकते हैं. इस दौरान उन्हें कोविड टेस्ट से गुजरना होगा. रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही फ्लाइट में बोर्डिंग की परमिशन होगी.