Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Jan 2022 2:50 pm IST


एहतियाती तौर पर ग्राफिक एरा में ऑनलाइन पढ़ाई


ग्राफिक एरा के दोनों विश्वविद्यालयों में कोरोना से बचाव के लिए गुरुवार से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी गई है। उत्तराखंड में कोरोना के केस बढ़ने के मद्देनजर एहतियाती तौर पर यह कदम उठाया गया है।

ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष प्रोससर कमल घनशाला ने कहा कि जिस तरह कोरोना के संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं उन्हें देखते हुए छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए ऑफलाइन कक्षाएं बंद करना आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि छात्र- छात्राओं और शिक्षकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। इस मामले में कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

डॉक्टर घनशाला ने बताया कि ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के साथ ही ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून,भीमताल व हल्द्वानी परिसर में गुरुवार से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी गई है। प्रैक्टिकल वाले विषयों के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि अभी तक बाहर से आने वाले सभी छात्र छात्राओं को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट, वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र, सामाजिक दूरी और सैनिटाइजेशन जैसी व्यवस्थाओं के बाद ही कक्षाओं में आने की अनुमति दी गई थी।