Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Sep 2021 9:31 am IST


युवाओं को कोरोना से लड़ने का संकल्प भी दिला रहे... डॉ नरेश चौधरी


हरिद्वार। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल अधिकारी/रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चौधरी के संयोजन में युवाओं को टीका लगाने के साथ ही कोरोना से निपटने के लिए विशेष संकल्प दिलाकर उन्हें विशेष स्वयंसेवक भी बनाया जा रहा है।
डा0 नरेश चौधरी ने बताया कि टीका लगवाने आने वाले युवाओं को  शपथ दिलायी जाती है कि ’हम सभी लाभार्थी शपथ लेकर संकल्प करते हैं कि कोविड -19 वैक्सीन लगाने के उपरान्त सम्पूर्ण जनसमाज को जागरूक करेगें, जिस लाभार्थी ने अभी तक कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगवायी वह सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर अपने निकटतम वैक्सीनेशन सेन्टर पर जाकर वैक्सीन अवश्य लगवायें तथा जिस लाभार्थी ने वैक्सीन की प्रथम डोज लगवा ली है उसको भी समय पर द्वितीय डोज लगवाना अति आवश्यक है, हम सब एकजुट होकर ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से छुटकारा पा सकेंगे। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय जम्बो वैक्सीनेशन सेन्टर पर सभी लाभार्थियों को कोविड -19 जनजागरण टास्क फोर्स का स्वयंसेवक बनाया जाता है। सेन्टर के नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी ने अवगत कराया कि अब वैक्सीनेशन सेन्टर पर पहले जैसी हजारों की अपार भीड नहीं है परन्तु अभी भी लगभग पांच सौ लाभार्थी प्रतिदिन वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगवा कर अपने आप को कोविड-19 से सुरक्षित कर रहे हैं।  मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एच0 डी0 शाक्य ने भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा वैक्सीनेशन सेन्टर पर उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिये रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी की विशेष सराहना करते हुए समर्पण भावना से वैक्सीनेशन में सहयोग कर रही रेड क्रास टीम का मनोबल बढाया। वैक्सीन सेन्टर पर सहयोग करने वाले स्वयं सेवकों में विकास देसवाल, डा0 अवधेश डंगवाल, डा0 भावना जोशी, डा0 अराधना, डा0 उर्मिला पाण्डेय, पूनम, गणेश आर्य, अहमद, गुड्डु, दीपक कुमार, राहुल , उपासना, दीपचन्द्र भट्ट, सतेन्द्र सिंह नेगी, प्रमोद रावत, मनीष रावत, राजेश रतूड़ी, राहुल पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही । टीकाकरण कराने पहुंचे लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने डॉ नरेश चौधरी के इन प्रयासों की सराहना की।