Read in App


• Sun, 18 Jul 2021 11:30 am IST


चंपावत में 11 महिलाओं और बच्चियों को बांटी गई महालक्ष्मी किट


चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना का संचालन प्रसव के बाद मां और कन्या शिशु की देखभाल को लेकर किया जा रहा है। प्रथम चरण में इस योजना का लाभ एक अप्रैल 2021 से 30 जून 2021 तक जन्मी कन्याओं को मिलेगा। योजना के तहत महिला को प्रथम दो बालिकाओं के जन्म पर एक-एक किट एवं जुड़वा बच्चियों के जन्म पर महिला को एक एवं बच्चियों को पृथक दो किट दी जाएंगी।