Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 12 Mar 2023 4:24 pm IST


Unique Startup: ये फोटोग्राफर कुल्हड़ में सर्व करतीं हैं पिज़्ज़ा, लोगों को पसंद आ रहा स्वाद


बिहार की राजधानी पटना अब धीरे-धीरे स्टार्टअप का हब बनता जा रहा है। यहां कई सारे नए-नए स्टार्टअप्स खुल रहे है जिससे लोगों अच्छी खासी आमदनी दो रही है। जैसे चाय का स्टार्टअप, बर्गर का स्टार्टअप आदि। इसी कड़ी में एक और अनोखा स्टार्टअप कैमरा वाला फूड ट्रक खुल गया है। ये स्टार्टअप भी अब  लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। दरअसल,  कैमरा वाला फूड ट्रक स्टार्टअप की शुरूआत रौशनी ने की है। रौशनी खुद एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हैं। इस अनोखे स्टार्टअप के तहत वे पिज्जा को एक अन्य ढंग से लोगों के सामने पेश कर रही हैं। इस उन्होंने कुल्हड़ पिज्जा का नाम दिया है। कहने का मतलब ये है कि वह अपने ग्राहकों को कुल्हड़ में पिज्जा सर्व करती हैं।
जानकारी के मुताबिक कैमरा वाला फूड ट्रक स्टार्टअप के अंतर्गत ग्राहकों को न सिर्फ कुल्हड़ पिज्जा सर्व किया जाता है बल्कि यहां कुल्हड़ मोमोज, कुल्हड़ पास्ता और कुल्हड़ कॉफी भी मिलती है। ग्राहक अपनी पसंद अनुसार किसी भी चीज का स्वाद ले सकते हैं। कैमरा वाला फूड ट्रक पर फूड आइम्ट्स की कीमत के बारे में बात करें तो किसी भी चीज को खरीदने के लिए  39 रुपये से लेकर 200 रुपये तक चुकाने पड़ते हैं।  इस फूड ट्रक की ऑनर रौशनी का कहना है कि वह इस बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहती हैं और इसके लिए वे जोर शोर से प्लानिंग कर रही हैं।