हरिद्वार : हरिद्वार में राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से लगे रिहायशी इलाकों में आए दिन जंगली जानवरों के आने का भय बना रहता है. जंगली जानवरों के आतंक के कारण शाम होते ही यहां के लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हरिद्वार से सामने आया है. यहां जगजीतपुर क्षेत्र में हाथियों का झुंड रात को कॉलोनी में घूमता हुआ दिखा. सूचना मिलते ही वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची कर तीनों हाथियों को जंगल की ओर भगा दिया.