भाटगाड़ से ट्यूशन पढ़कर साइकिल पर घर लौट रहे दो किशोर जोलियाखेत के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरे। जीआईसी के छात्र थकलानी पभ्या निवासी सुमित कुमार (16) पुत्र प्रकाश चंद्र और तनिस कुमार (15) पुत्र शंकर लाल भाटगाड़ से ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे थे। इस दौरान जोलियाखेत के पास तीव्र मोड़ पर वे साइकिल पर नियंत्रण नहीं रख सके और साइकिल से छिटककर 200मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरे। हादसे में सुमित की मौके पर ही मौत हो गई, ग्रामीणों ने तनिस को गहरी खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी पहुंचाया। फार्मासिस्ट कमल वर्मा ने बताया कि तनिस के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।