रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में कमेटी के नाम पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. साथ ही रकम वापस मांगने पर धारदार हथियार दिखाकर मारने की धमकी देने का भी आरोप लगा है. इस मामले में भारी संख्या में कोतवाली पहुंची महिलाओं ने तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है.
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में स्थित आदर्श शिवाजी कॉलोनी की रहने वाली मनोरी देवी, बबली, सुशीला, पूनम, रितु, सुरेशी देवी, इंद्रा देवी, जिवंती, रोशनी, गीता, बीरा, पूनम, भारती उर्मिला, आनंदी और अन्य महिलाएं कोतवाली पहुंचीं. जहां इन महिलाओं ने पुलिस को एक महिला के खिलाफ तहरीर दी. महिलाओं ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी कॉलोनी निवासी एक महिला पिछले कई सालों से कमेटी का काम कर रही है. उक्त महिला ने उन्हें बताया था कि अगर वह कमेटी में रकम लगाती हैं तो प्रति महीने उन्हें दो प्रतिशत का ब्याज मिलेगा. महिलाओं का आरोप है कि उक्त महिला के झांसे में आकर उन्होंने कमेटी में अपनी मोटी रकम लगा दी.
महिलाओं ने आरोप लगाया कि उक्त महिला ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये की रकम कमेटी के नाम पर जमा कर ली. इसके बाद जब उन्होंने महिला से ब्याज की रकम मांगी तो वह बहाने बनाने लगी. जिसके बाद ब्याज की रकम नहीं देने पर महिलाओं ने अपनी मूल रकम वापस करने की बात कही. महिलाओं का आरोप है कि इस पर महिला लगातार बहानेबाजी करती रही. कई बार रकम मांगने पर भी उसने नहीं लौटाई. महिलाओं का आरोप है कि इसके बाद वह इकट्ठा होकर उक्त महिला के घर अपनी रकम मांगने के लिए गईं तो वह धारदार हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगी. साथ ही चोरी के झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी.
इसके बाद महिलाएं इकट्ठा होकर कोतवाली पहुंची. सभी ने पुलिस से अपनी रकम वापस दिलाने की मांग की है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया तहरीर के आधार पर महिला को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. महिला से इस मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.