Read in App


• Tue, 12 Mar 2024 4:26 pm IST


पटवाडांगर में एसटीपी के लिए पांच एकड़ भूमि देखी, 5.5 करोड़ से साफ होगा कूड़ा


नैनीताल में 96 करोड़ की लागत से सीवर ट्रीटमेंट परियोजना (एसटीपी) के तहत रूसी में बन रहे ट्रीटमेंट प्लांट की तलहटी में भूस्खलन के चलते एसटीपी को पटवाडांगर क्षेत्र में लगाने के लिए पांच एकड़ भूमि का चयन किया गया है। प्लांट के लिए अधिग्रहित भूमि की जद में आ रहे 58 पेड़ों को चिह्नित किया है। अब विभाग को बजट पास होने का इंतजार है.नैनीताल में सीवर ट्रीटमेंट के लिए रूसी ट्रीटमेंट प्लांट के पास तक सीवर लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया था। साथ ही रूसी बाईपास में सीवर प्लांट के टैंक व अन्य निर्माण कार्य किया जा रहा था। बरसात के बीते सीजन में बारिश के दौरान एसटीपी प्लांट के स्टाफ क्वार्टर की तलहटी में भूस्खलन होने से प्लांट खतरे की जद में आ गया। ग्रामीणों के विरोध के बाद एसटीपी का काम भी बंद करना पड़ा। जिलाधिकारी ने एसटीपी के काम को रोक कर सुरक्षा कार्य करने के निर्देश दिए थे।