प्रदेश के ऊर्जा विभाग में अक्सर अनोखे आदेश निकलते हैं।आईएएस अधिकारी दीपक रावत के एक ऐसे ही आदेश से जुड़ा है। जिससे ऊर्जा निगम के सभी कर्मचारी हैरत में पड़ गए हैं। दीपक रावत ने गांधी जयंती के दिन ही एक आदेश निकाल कर कर्मचारियों को कार्यालय बुला लिया। यही नहीं कर्मचारियों की रविवार की छुट्टी भी अचानक निरस्त कर दी गई है।