त्वचा को रिलैक्स करने और निखार लाने के लिए मसूर की दाल में हल्दी और गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। फिर करीब 20 मिनट बाद फेस को साफ कर लें। इससे चेहरे पर निखार भी आएगा और स्किन को मसूर की दाल मॉइश्चराइज भी करेगी ....
मसूर की दाल से बनाएं स्क्रब- चेहरे के डेड स्किन को साफ करना बेहद जरूरी है। त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए मसूर की दाल को ओट्स में मिलाकर गुलाबजल के साथ पैक बनाएं। इस नेचुरल स्क्रब को हल्के हाथों से लेकर चेहरे पर मसाज करें और फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो दें। जिससे चेहरे की डेड स्किन रिमूव होगी और चेहरे पर निखार मिलेगा।
चेहरे की लटकती त्वचा में आएगा कसाव- कई बार मुंहासे और एक्ने की वजह से पोर्स खुल जाते हैं और देखने में भद्दे लगते हैं। इन खुले पोर्स के साथ ही समय से पहले त्वचा ढीली होने लगती है। अगर आप ओपन पोर्स और त्वचा के ढीलेपन से परेशान रहती हैं तो मसूर की दाल के पाउडर को शहद में मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को करीब 20 मिनट तक चेहरे और गर्दन पर लगाकर छोड़ दें। फिर पानी से चेहरा साफ कर लें। सप्ताह में दो बार इस फेस पैक को लगाने से कुछ ही दिनों में त्वचा में कसाव दिखने लगेगा।