Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Oct 2024 4:25 pm IST


घनसाली के राज राजेश्वरी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़


भिलंगना के बासर, केमर, आरगढ़, गोनगढ़ और भिलंग पट्टी के मध्य प्राचीन सिद्धपीठ मां राजराजेश्वरी मंदिर में शारदीय नवरात्रों का आगाज़ हो गया है। पहले दिन नवरात्र शुरू होते ही मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। राज राजेश्वरी मंदिर के मुख्य पुजारी देवेश्वर प्रसाद नौटियाल व मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नीलम भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड की पावन भूमि पर ढेर सारे पावन मंदिर और स्थल हैं जहां पहुंचते ही असीम शांति का अनुभव होता है। मां दुर्गा के शक्तिपीठों के अलावा उत्तराखंड में मां के इन मंदिरों का भी खास महत्व है। यहां हजारों साल से मां की पूजा-उपासना हो रही है। मां राज राजेश्वरी का पावन शक्तिपीठ इसी हिमालय पर्वत पर स्थित है। श्रीमुख पर्वत, बालखिल्य पर्वत, वारणावत पर्वत और श्रीक्षेत्र के अंतर्गत माँ राज राजेश्वरी के परमधाम का वर्णन मिलता है। मंदिर के मुख्य पुजारी देवेश्वर प्रसाद नौटियाल ने बताया कि सुबह से मंदिरों में पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।